
सपा ने चुनाव प्रभावित करने का लगाया आरोप, कहा-वाराणसी में BJP के लोग अपने पक्ष में वोट देने का बना रहे दबाव
यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। कई जगह से ईवीएम ख़राब होने की शिकायतें चुनाव आयोग को मिल रही हैं। मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने कई बूथ पर भाजपा और विपक्ष के लोगों पर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के अधिकृत एक्स अकाउंट से चुनाव आयोग को शिकायत कर संज्ञान लेने की बात कही गई है।
सपा ने आरोप लगाया है कि मिर्जापुर लोकसभा की छानबे विधानसभा में बूथ संख्या 292 पर प्रशासन द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। इसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के घोरावल विधानसभा में बूथ संख्या 439 पर पीठासीन अधिकारी और बीएसपी ग्राम प्रधान द्वारा किसी खास पार्टी को मतदान करने का दबाव बनाये जाने की बात पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को कही गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी लोकसभा के सेवापुरी विधानसभा में बूथ संख्या 68, 68 को लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी का आरोप है कि यहाँ पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है।
वहीँ देवरिया लोकसभा के देवरिया में बूथ संख्या 128 पर बीजेपी के लोगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने की बात भी समाजवादी पार्टी की तरफ से कही गई है। सपा का आरोप है कि गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 309 पर धीमी गति से मतदान हो रहा है, यहाँ बीएलओ द्वारा दी गई पर्ची से पीठासीन अधिकारी मतदान नहीं करने दे रहे हैं।