मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अजय के सिर पर कई लोगों ने पिस्टल तान रखी है और वह सहमे से नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
12 साल बाद आ रही ‘सन ऑफ सरदार’
पोस्टर में सभी अजय देवगन की तरफ पिस्टल ताने खड़े हुए हैं, जबकि अजय सहमे से नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, “यह फैमिली फोटो नहीं है, यह होने वाले धमाके की चेतावनी है।”इसी के साथ ही उन्होंने हैशटैग ‘सरदार इज बैक’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ लिखा। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2′, 25 जुलाई को रिलीज होगी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।