
श्री केदारनाथ धाम में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
आपदा में दिवंगतों की आत्मशांति हेतु हो रहा आयोजन
श्री केदारनाथ धाम में श्रीमद्भागवत महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का तीसरा दिन
• कपिल मुनि के ज्ञान भक्ति तथा मोक्ष मार्ग का वर्णन*
• केदारनाथ आपदा एवं यात्रा में दिवंगतों की आत्म शांति हेतु हो रहा आयोजन
श्री केदारनाथ धाम ; 27 जुलाई। श्री केदारनाथ धा9म में श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) तथा श्री केदार सभा द्वारा श्री केदारनाथ धाम आपदा तथा यात्रा के दौरान दिवंगत हुए तीर्थ यात्रियों की आत्म शांति तथा जन कल्याण हेतु आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह के तीसरे दिन की कथा में ज्ञान तथा मोक्ष मार्ग का वर्णन हुआ।
कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य स्वयंबर सेमवाल ने श्रीमद्भागवत महापुराण के तीसरे अध्याय के महात्म्य का वर्णन किया
कहा कि भक्ति ऐसा मार्ग है जिससे आत्मा परमात्मा से मिल सकती है। ज्ञान और वैराग्य के बिना भक्ति अधूरी है, और भक्ति के बिना मोक्ष संभव नहीं।तीसरे दिन की कथा में भगवान कपिलदेव का आगमन, उनका सांख्य दर्शन, और माता देवहूति को दिया गया मोक्ष उपदेश के बावत श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल मुख्य पुजारी बागेश लिंग,,बीकेटीसी सदस्य विनीत पोस्ती,श्री केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उमेश पोस्ती, आदि मौजूद रहे।