
लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों में कम दूरी के यात्रियों को मिली राहत, पहले चार Km का किराया 12 से हुआ 10
इलेक्ट्रिक बसों में कम दूरी का किराया घटा दिया गया है। यात्रियों को अब चार किलोमीटर तक की यात्रा पर 10 रुपये और 4.8 से 7 किलोमीटर तक यात्रा करने पर 15 रुपये देने होंगे। अभी तक चार किलोमीटर दूरी का किराया 12 और 7 किलोमीटर तक का 20 रुपये था। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी लिमिटेड की बैठक हुई।
इसमें सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के निदेशक मंडल ने अप्रैल से सितंबर 2025 तक के संचालन प्रतिफलों की समीक्षा की। इसके बाद किराया घटाने पर सहमति जताई गई। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि नए किराए लागू होने से कम दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी।



