
यूपी एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व करेंगे शिवपाल सिंह, महिला टीम की कप्तान होंगी पारुल चौधरी
उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाली यूपी एथलेटिक्स टीम सोमवार को घोषित कर दी गई। पुरुष टीम के कप्तान शिवपाल सिंह और महिला की कप्तान पारुल चौधरी होंगे। यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र कुमार के अनुसार एथलेटिक्स के मुकाबले में देहरादून में आठ से 12 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। टीम के कोच बाबा दीन चौधरी, बीआर वरुण, रमेश यादव और गौरव त्यागी होंगे।
टीम-
पुरुष- कप्तान – शिव पाल सिंह, प्रिंस कुमार और अहसन (1500 मीटर), आर्यन त्यागी (शॉटपुट), अवनीश और कुलदीप कुमार (पोल वॉल्ट), मो.शाहबान, मो.नदीम, मुकुल (हैमर थ्रो), शहनवाज खान, आदित्य कुमार सिंह (लंबी कूद), रितिक चौधरी (400 मीटर), रितिक चौधरी, अनिकेत पनवार (4 गुणे 400 मिक्सड रिले), कमल सिंह (डेकाथलन), लक्ष्य (200 मीटर), सूरज पाल, शाहरुख खान (तीन हजार मीटर स्टीपल चेज), दिव्यांशु कुमार (दस हजार मीटर), राम बाबू, धनंजय यादव (पैदल चाल), शिवपाल सिंह, सचिन यादव और रोहित यादव (जैवलिन थ्रो)
महिला- कप्तान- पारुल चौधरी, ख्याति माथुर, मानसी (ऊंची कूद), दीपांशी सिंह (लंबी कूद), सलोनी (जैवलिन थ्रो), सुनीता देवी (पांच हजार मीटर), नीतिका वर्मा (डिस्कस थ्रो), नेहा पनवार, विनीता गुर्जर (1500 मीटर), पारुल चौधरी, रेबी पाल, बबली वर्मा (तीन हजार मीटर स्टीपल चेज), राखी (800 मीटर), प्राची, रूपल (400 मीटर), तान्या चौधरी, नंदिनी,