
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का ऐलान, आज दोपहर तीन बजे मूल काशी विश्वनाथ की करेंगे परिक्रमा, पुलिस अलर्ट
वाराणसीः शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Avimukteshwarananda) आज मूल काशी विश्वनाथ की परिक्रमा का ऐलान कर चुके हैं.
शंकराचार्य के इस ऐलान के चलते पुलिस अलर्ट हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. वहीं, शनिवार को शंकराचार्य वाराणसी पहुंच गए हैं.
शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के आगमन पर भक्तों और संतों ने उनका भव्य स्वागत किया. लखनऊ से सड़क मार्ग से होकर शंकराचार्य राजघाट से जलमार्ग से शङ्कराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ शनिवार को पहुंचे थे.
वहां उन्होंने गो माता के दर्शन कर गोग्रास अर्पित किया था. इसके बाद ही उन्होंने 29 जनवरी को मूल काशी विश्वनाथ की 29 जनवरी को परिक्रमा करने का ऐलान किया था.
वहीं, शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के ऐलान के चलते काशी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस भी अलर्ट है. शंकाराचार्य आज दोपहर तीन बजे के आसपास मूल काशी विश्वनाथ की परिक्रमा के लिए पहुंचेंगे. इसी के मद्देनजर पुलिस अभी से अलर्ट है.
बताया गया कि दो फरवरी को शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद माघ मेला के लिए प्रयागराज प्रस्थान करेंगे. वहां वह गो संसद में भाग लेंगे.
शनिवार को शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का स्वागत करने वालों में साध्वी पूर्णाम्बा दीदी, साध्वी शारदाम्बा दीदी, ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द, ब्रह्मचारी परमात्मानन्द, मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय, रवि त्रिवेदी, हरिनाथ दुबे, कृष्णकान्त उपाध्याय, यतीन्द्र चतुर्वेदी, रमेश उपाध्याय, श्रीप्रकाश पाण्डेय,अनुराग दुबे, अजय पाण्डेय, शारदा, अजित मिश्रा, सिद्धार्थ पाण्डेय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, शिवकान्त मिश्रा, सावित्री पाण्डेय, सुमोना, सुनीता श्रीवास्तव आदि शामिल रहीं.