
चौतरफा लिवाली के बीच शेयर बाजार में लौटी रंगत, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
मुंबई। चौतरफा लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और प्रमुख सूचकांक नये शिखर पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 368.97 अंक (0.44 प्रतिशत) की बढ़त में 84,997.13 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 117.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ पहली बार 26 हजार अंक के पार 26,053.90 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का अब तक का उच्चतम बंद स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा तेजी रही।
निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.61 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.43 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। ऑटो (0.73 प्रतिशत) को छोड़कर अन्य सेक्टरों के सूचकांक हरे निशान में रहे। तेल एवं गैस समूह का सूचकांक 2.12 प्रतिशत और धातु समूह का 1.73 प्रतिशत चढ़ा।
एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और स्वास्थ्य समूहों में भी अच्छी लिवाली देखी गयी। निफ्टी में जिन 3,203 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें से 1,984 के शेयरों में बढ़त और 1,128 में गिरावट रही। शेष 91 कंपनियों के शेयर अंततः अपरिवर्तित बंद हुए।
सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। अडानी पोर्ट्स का शेयर सबसे अधिक 2.78 प्रतिशत चढ़ा। एनटीपीसी में 2.61 फीसदी, पावरग्रिड में 2.58 और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 2.35 प्रतिशत की तेजी रही। टाटा स्टील का शेयर 1.81 प्रतिशत, सनफार्मा का 1.73, ट्रेंट का 1.24, एशियर पेंट्स का 1.17, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.14 और भारतीय स्टेट बैंक का 1.03 फीसदी मजबूत हुआ।
आईटीसी, टाइटन, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी हरे निशान में रहे। विदेशों में मिलाजुला रुख रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 2.17 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70 फीसदी की बढ़त में रहा। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 प्रतिशत लुढ़क गया।



