
535 अंकों के उछाल साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ़्टी भी 22,000 के ऊपर हुआ बंद
भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बेहद शानदार रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 535 अंक यानी 0.74 फीसदी उछाल के साथ 73,158 अंक पर बंद, निफ्टी 162 अंक यानी 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 22,217 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुआ है। केवल बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है।
NIFTY के आज के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर COALINDIA के शेयर 3.48 फीसदी के उछाल के साथ, BAJAJ-AUTO में 3.43 फीसदी, EICHERMOT में 3.04 फीसदी, ITC में 2.89 फीसदी की HCLTECH में 2.85 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर INDUSINDBK में 1.66 फीसदी, HDFCBANK में 1.19 फीसदी, BPCL में 1.14 फीसदी, KOTAKBANK में 0.98 फीसदी और HINDUNILVR में 0.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।