मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 375 अंक लुढ़क गया। वहीं एनएसई निफ्टी 101 अंक के नुकसान में रहा। अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के नतीजे से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 375.24 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,259.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 415.21 अंक तक लुढ़क गया था। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 100.60 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,111.45 अंक पर बंद हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों के अनुकूल नहीं रहे हैं, जिसका असर इसके शेयर पर देखने को मिला। आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर लगभग 34 प्रतिशत बढ़कर 1,140.6 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, इटर्नल, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, ट्रेंट, टाइटन और टाटा मोटर्स शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,858.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विभिन्न कंपनियों विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और बैंकों के जून तिमाही के वित्तीय परिणाम कमजोर रहने के बीच निवेशकों के सतर्कता बरतने से भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
बड़ी कंपनियों के शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के चलते एफआईआई की निकासी के कारण बाजार प्रतिभागी सतर्क रुख अपनाये हुए हैं। हालांकि, कोई भी सकारात्मक घटनाक्रम बाजार की धारणा को मजबूत कर सकता है।
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग में नुकसान रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।