
प्रदर्शनी में अपनी तस्वीर देखकर डिप्टी सीएम के मुंह से निकला वाह…ऐसी तस्वीर खींचना वाकई बहुत मुश्किल
विश्व फोटोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन (टाइपा) की ओर से फोटोग्राफी प्रदर्शनी शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने किया। प्रदर्शनी में अपनी तस्वीर देखकर केशव मौर्या के मुंह से निकला वाह… ऐसी तस्वीर खींचना वाकई बहुत मुश्किल है। इस प्रदर्शनी में लखनऊ समेत देश भर के छायाकारों की चुनिंदा तस्वीरों को लगाया गया है। सोमवार को प्रदर्शनी का उदघाटन करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरों को देखकर छायाकारों के संघर्ष और उनके काम की सराहना की।
प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचते ही केशव प्रसाद मौर्य की नजर सबसे पहले अपनी ही तस्वीर पर पड़ी। जिसे देखकर उनके मुंह से मुस्कुराते हुए वाह निकला। उन्होंने पूरे हॉल में घूमकर एक-एक तस्वीर को बड़ी ही बारीकी से ठहरकर देखा। उन्होंने छायाकारों के परिश्रम को सराहा।
फोटो प्रदर्शनी में महाकुंभ के दौरान कैमरे में कैद की गई रोमांचक तस्वीरों को लगाया गया है। इन तस्वीरों में साधु संतों के अलावा अन्य आकर्षित करने वाले दृश्य भी दिखाए गए। इसके साथ ही खेल व पशु पक्षियों से जुड़ी तस्वीरों ने भी प्रदर्शनी में पहुंचने वाले लोगों का मन मोह लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहिर सिद्दीकी ने कहा कि फोटोग्राफी का शौक अब लोगों में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
छोटे-छोटे बच्चों में भी फोटोग्राफी को लेकर अच्छा खासा जुड़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को मोबाइल फोन के गेम से दूर रखकर मोबाइल फोन का उपयोग फोटोग्राफी जैसी चीजों के लिए करने को प्रेरित करना चाहिए, जिससे उनका हुनर निकलकर बाहर आए।