
लखनऊ की बारिश: तस्वीरों में देखे शहर का हाल
यूपी में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। राजधानी लखनऊ, कानपुर, उन्नाव और श्रावस्ती समेत इन जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, आज लखनऊ में मौसम ने करवट ली और बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। हलाकि, बारिश से जगह जगह पानी भरने लगा और दुश्वारियां भी देखने को मिली।
दिन में ही अंधेरा जैसा होने के कारण गाड़ियों की हेडलाइट्स तक जलानी पड़ी।
तेज बारिश में भी पुलिस छाता लेकर अपनी ड्यूटी करती नजर आयी।
तेज बारिश ने जगह जगह पानी का तालाब बनता नजर आया हर जगह जलभराव की स्थिति दिखी।
बारिश से गली मोहल्लों भी तालाब जैसे बनते दिखाई दिए। जहां पर खड़ी गाड़ियां भी डूब गयी।