
GIS से बनेगी SCR महायोजना, स्टेट कैपिटल रीजन के तहत होगा छह जिलों का विकास
स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) में लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली को शामिल किया गया है। इन जिलों में जीआईएस आधारित क्षेत्रीय महायोजना बनाकर नियोजित विकास और अवस्थापना के कार्य कराए जाएंगे। इससे सुविधाएं बढ़ेंगी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जीआईएस आधारित क्षेत्रीय महायोजना तैयार करने के लिए कंसल्टेंट के रूप में दो संस्थाओं के कंसोर्टियम चयनित किए हैं। इनके द्वारा एक वर्ष में रीजनल प्लान तैयार किया जाएगा। कंपनी पांच वर्ष में रीजनल प्लान के मुताबिक परियोजनाओं को चिह्नित करते हुए डीपीआर बनाएगी। इस अनुसार परियोजनाओं पर काम होगा। इन जिलों में एससीआर 26,700 वर्ग किमी का होगा।, जो छह वर्ष में नियोजित विकास से छह साल में एससीआर का आकार लेगा। इन जिलों के बीच तेज व सुगम इंटर कनेक्टिविटी से आर्थिक विकास बढ़ेगा। इस योजना में वर्ल्ड बैंक सहयोग करेगा। एससीआर प्लान में हेरिटेज व सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजा जाएगा।
ये होंगे मुख्य कार्य
- तेज व सुगम कनेक्टिविटी
- आधारभूत सुविधाएं उच्चीकृत
- जिलों के बीच हाई स्पीड कनेक्टिविटी
- मिसिंग रोड नेटवर्क पूर्ण करना
- रैपिड रेल, रिंग रोड व एक्सप्रेस-वे का काम
- गांवों तक मिलेंगी शहरी सुविधाएं