
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
‘एक तारीख, दस बजे, एक घण्टा’ श्रमदान करने की अपील
देहरादून 25 सितंबर।
राज्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजें समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसमुदाय के सहयोग से एक साथ किया जायेगा वृहद स्वच्छता श्रमदान किया जायेगा
15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय तथा आवास एवं शहरी ऊविकास मंत्रालय भारत सरकार के स्तर से संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के अन्तर्गत ‘दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को 01 घण्टा श्रमदान’’ का आयोजन प्रातः 10 बजे राज्य के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक साथ वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा।
उनिदेशक स्वजल/मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) कर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे एक साथ ‘एक घण्टा वृहद श्रमदान’ किये जाने हेतु सभी जनपदों के सम्बन्धित रेखीय विभागों द्वारा जिलाधिकारियों के मार्गदर्शन में स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करते हुये 26 सितम्बर तक www.swachatahisewa.com पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगी।
दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को 01 घण्टा श्रमदान हेतु नगरीय निकायों में न्यूनतम 02 स्थल और प्रति ग्राम पंचायत में न्यूनतम 01 स्थल का चयन किया जाना है एवं प्रत्येक चयनित स्थल को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करते हुये निर्धारित पोर्टल पर दिनांक 26 सितम्बर 2023 तक अपलोड किया जायेगा।
पोर्टल पर अपलोड जानकारी के सम्बन्ध में विभिन्न संचार/सोशियल मीडिया माध्यमों से प्रचारित एवं प्रसारित भी किया जायेगा ताकि तद््नुसार चयनित स्थलों की जानकारी एक मानचित्र के आधार पर अभियान में शामिल होने वाले नागरिक पोर्टल देखकर वे उन स्थलो पर अधिक से अधिक संख्या में श्रमदान कर सकेंगे।
निदेशक स्वजल/मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) द्वारा राज्य में उक्त अभियान में अधिक से अधिक प्रतिभाग किये जाने हेतु समस्त जन-प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयं सेवी संगठनों, ग्राम स्तरीय संगठनों, ग्राम स्तरीय संगठनों, शहरी एवं ग्रामीण जनसमुदाय से अपील की गयी है।



