Royal Enfield Scram 411 भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए खूबियां
रॉयल एनफील्ड कल यानी 15 मार्च को एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने जा रहा है. इस मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) है। इस मोटरसाइकिल को लेकर अब तक कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं। इसकी संभावित कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है।
साथ ही यह मोटरसाइकिल लोकप्रिय हिमालयन एडीवी का लाइट वर्जन है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को इस साल फरवरी में लॉन्च होना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसकी लॉन्च इवेंट को स्थगित कर दिया गया था और अब कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी है। यह अपकमिंग मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड हिमालयन एडीवी का एक प्रकार का लाइट वर्जन है।
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को लेकर कई लीक्स जानकारी सामने आ चुकी है। यह कार कई अलग-अलग प्रकार के एक्वीपमेंट के साथ पेश किया जाएगा। हिमालयन कार से इसकी तुलना करते हैं तो यह ज्यादा क्रूजिंग फ्रेंडली नजर आती है। इस मॉडल्स में 19 इंच का स्मॉल व्हील सामने की तरफ दिया जाएगा। जबकि हिमालयन मोटरसाइकिल में कंपनी ने 19 इंच का व्हील इस्तेमाल किया है। वहीं रियर व्हील की बात करें तो स्क्रैम 411 में 17 इंच का व्हील है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का डिजाइन
रॉयल एनफील्ड की इस अपरकमिंग बाइक में हिमालयन बाइक की तुलना में अलग हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। वहीं डिजिटल कंसोल सिस्टम भी अलग प्रकार का होगा। दोनों ही मोटरसाइकिल में अलग लुक और कैरेक्टर है।
सामने आ चुकी है फोटो
इस साल की शुरुआत में इस अपकमिंग मोटरसाइकिल को डीलरशिप बैकयार्ड में देखी जा चुकी है। यह कार संभवतः दो कलर वेरियंट में पेश की गई है। जो ब्लैक के साथ मरून/येलो और व्हाइट के साथ रेड/ब्लू को हाइलाइट्स किया गया है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का संभावित इंजन
रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक में 411 सीसी यूनिट्स का इंजन मिल सकता है। जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता हैरॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का डिजाइन।
रॉयल एनफील्ड की इस अपरकमिंग बाइक में हिमालयन बाइक की तुलना में अलग हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है, वहीं डिजिटल कंसोल सिस्टम भी अलग प्रकार का होगा। दोनों ही मोटरसाइकिल में अलग लुक और कैरेक्टर है।
सामने आ चुकी है फोटो
इस साल की शुरुआत में इस अपकमिंग मोटरसाइकिल को डीलरशिप बैकयार्ड में देखी जा चुकी है। यह कार संभवतः दो कलर वेरियंट में पेश की गई है। जो ब्लैक के साथ मरून/येलो और व्हाइट के साथ रेड/ब्लू को हाइलाइट्स किया गया है।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का संभावित इंजन
रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक में 411 सीसी यूनिट्स का इंजन मिल सकता है। जो 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है। साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। मगर कंपनी ने इनकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों व्हील पर डिस्क मिलेंगे या नहीं।
हालांकि अभी कंपनी ने इसके कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। मगर कंपनी ने इनकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों व्हील पर डिस्क मिलेंगे या नहीं। हालांकि अभी कंपनी ने इसके कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है।



