
Royal Enfield की नई बाइक- Classic 500 Tribute Black मॉडल हुई लॉन्च
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लॉसिक 350 के ट्रिब्यूट ब्लैक मॉडल को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Classic 500 Tribute Black मॉडल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार में उतारा है। कंपनी ने तय किया है कि वह इस बाइक की सिर्फ 240 यूनिट्स की बिक्री करेगी। जिसमें से 200 ऑस्ट्रेलियाई बाजार में बेची जाएगी और बाकी न्यूजीलैंड के बाजार में बिक्री होगी।
इंजन और पावर
Classic 500 Tribute Black मॉडल में 499cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 27.6 PS का पावर और 41.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस इंजन को चेन्नई स्थित प्लांट में बनाया गया है।
फीचर्स
अन्य अपडेट में रॉयल एनफील्ड के आधिकारिक एक्सेसरीज कैटलॉग से टूरिंग मिरर और टूरिंग सीटें शामिल हैं। इसे स्टैंडर्ड किट के हिस्से के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-स्पेक मॉडल में पहले यूके में लॉन्च किए गए मॉडल की तरह, मिलिट्री सैडलबैग नहीं दी जाएगी।
कितनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड ने ऑस्ट्रेलिया में Classic 500 Tribute Black मॉडल की कीमत 9,590 ऑस्ट्रेलियन डॉलर रखी है। जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 5.39 लाख रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बाइक को इस महीने के आखिर तक शोरूम में उपलब्ध करा देगी। बाइक के साथ दो साल की वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस भी दी जा रही है।