
पत्नी पर अश्लील रील शूट करने का बनाया दबाव, पति पर रिपोर्ट दर्ज
महिला की आपत्तिजनक फोटो पति और ससुरालियों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। साथ ही उस पर अश्लील रील बनाने का दबाव बनाया। ताकि मोटी कमाई हो सके। पीड़िता की मां को जानकारी हुई। उसने गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उधमसिंह नगर निवासी युवक से उसकी शादी हुई थी। शादी के तीन वर्ष तक सब ही चलता रहा। तीन वर्ष बाद पीड़िता के ससुर ने कथित साली से शादी कर ली। इसके बाद पति, देवर, ससुर और सौतेली सास ने पीड़िता के जेवरात ले लिए। विरोध करने पर पीड़िता की पिटाई कर दी।
यही नहीं पति और सौतेली सास ने पीड़िता की अश्लील फोटो खींच लिए और पीड़िता के मोबाइल से ही इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील फोटो शेयर कर दिए। पीड़िता का दावा है कि आरोपितों ने उसके ऊपर अश्लील रील बनाने का दबाव बनाया। जिससे कि उससे कमाई हो सके। पीड़िता की मां से आरोपितों ने 20 लाख रुपये लेकर नोएडा में एक फ्लैट लिया। आरोपितों ने पीड़िता पर नौकरी करने का दबाव बनाया।
पीड़िता के नौकरी करने पर आरोपितों ने उसका वेतन लेना शुरू कर दिया। आरोपितों ने पीड़िता के खिलाफ महिला थाने में झूठी शिकायत भी की। पुलिस ने आरोपितों को इस हरकत के लिए हिदायत भी दी थी। पीड़िता के मुताबिक 24 अक्टूबर 2024 को आरोपित व उनके साथ कुछ अन्य लोग घर पर पहुंचे। पीड़िता के साथ मारपीट की। इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



