
ज्योति के साथ रिश्ता सुलझाने को तैयार, आलोक बोला- माफी भी मांग सकता हूं
उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या व उसके पति आलोक मौर्या का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैमरे के सामने ज्योति मौर्या के पति ने अपनी बात को रखा है। उसने कहा है कि वह बच्चों के खातिर इस पूरे विवाद को सुलझाना चाहता है।
ज्योति मौर्या के पति ने बताया कि साल 2020 सन में मनीष दुबे की एंट्री से घर में विवाद होने लगा। मनीष दुबे व उसकी पत्नी ज्योति मौर्या की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। साल 2022 में मनीष दुबे व उसकी पत्नी ज्योति मौर्या के बीच दोस्ती और गहरी हो गई थी।
यह दावा खुद ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य ने किया है। आलोक ने बताया कि अधिकारी बनने के बाद ज्योति के अंदर एक अलग भावना आ गई। लेकिन मैं अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता हूं। शादी साल 2010 में हुई, तब से लेकर साल 2021 तक पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं हुआ।
एसडीएम बनने के 4 साल तक रिश्ते बड़े अच्छे से चले : आलोक मौर्य
आलोक मौर्य मौर्या का कहना है कि एसडीएम बनने के 4 साल तक रिश्ते बड़े अच्छे से चले। उन्होंने यह भी कहा कि उसके पिता ने ज्योति को पढ़ाने के लिए काफी मदद की है। ज्योति मौर्या प्रयागराज के कुमार गौरव सर के यहां कोचिंग करती थी। उसका कहना है कि कोचिंग में ₹80000 फीस तक वही जमा करते थे।
वह ज्योति के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है, आलोक बोला
भावुक होते हुए आलोक मौर्य ने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं और वह ज्योति के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है। इसके लिए वह माफी तक मांग सकता है। आलोक कहता है कि पति-पत्नी के विवाद के चलते मेरे दोनों बच्चे पीस रहे है। आलोक मौर्य का कहना है कि एसडीएम बनने के बाद ज्योति ने उसके पिता को पूरा श्रेय दिया था।
आलोक के मुताबिक, ज्योति ने एक इंटरव्यू के जरिए कहा था कि मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए मेरे ससुर की अहम भूमिका रही है। यही नहीं, एक और चौंकाने वाला खुलासा आलोक मौर्य ने किया है। उसका कहना है कि सन 2023 फरवरी में ज्योति ने उसे घर से निकाल दिया। कहा कि अब उन्हें तलाक चाहिए। तब से वह ज्योति के साथ नहीं रह रहा है। इस समय ज्योति मौर्या का घर प्रयागराज के धूमनगंज जलवा देवघाट स्थित है।
ज्योति के घर के बाहर उसका नेमप्लेट भी लगा हुआ है। लेकिन आलोक मौर्य दावा कर रहा है कि इस घर में भी उसका व उसके पिता का पैसा लगा है। लेकिन वह मकान ज्योति मौर्या के नाम पर है। आलोक के मुताबिक, अल्लापुर में किराए के मकान पर रहकर ज्योति को तैयारी करवाता था। सबसे पहली पोस्टिंग ज्योति मौर्य की इटावा में हुई थी। अंत में आलोक मौर्या ने कहा कि वह सब कुछ भुला कर अब जाने को तैयार है।



