
LIVE: सासाराम पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में शुरू होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जानिए क्या बोले गिरिराज सिंह
सासाराम। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के लिए सासाराम पहुंच चुके हैं। अब से कुछ देर में शुरू होगी वोट अधिकार यात्रा। 16 दिनों की इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ होगा।
‘वोट अधिकार यात्रा’ बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी। इसमें 20, 25 और 31 अगस्त को अवकाश रहेगा। राहुल की वोट अधिकार यात्रा का इंडिया ब्लॉक ने समर्थन किया है। इस यात्रा के दौरान राहुल के साथ तेजस्वी यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे।
ये लोग कंस की राह पर चल रहे: गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर कहा, “ये लोग कंस की राह पर चल रहे हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर मैं कहूंगा कि कंस का नाश कृष्ण ने किया। यहां भी कुछ कंस है और जन्माष्टमी के अवसर पर उसका नाश निश्चित है।”
वोट चोरी को रोना होगा-अलका लांबा
वोटर अधिकार यात्रा पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, “संदेश राहुल गांधी पहले दिन से दे चुके हैं। वोट चोरी जो हो रही है उसे रोकना होगा। वोट अधिकार रैली का एक ही मकसद है, वोट के अधिकार को बचाना। अभी तक चुनाव आयोग पूरी तरह से केंद्र के दबाव में फैसले नहीं दे रहा था। राहुल गांधी ने एक ही विधानसभा में फर्जी मतदाता पकड़े उसके बावजूद भी गलती मानने के बजाय सफाई दे रहे हैं। जिस दिन ये यात्रा शुरू हो रही है उसी दिन चुनाव आयोग प्रेस वार्ता कर रहा है। चुनाव आयोग को पता है कि ये यात्रा उनके लिए भारी पड़ने वाली है।