कोलकाता। आईपीएल में आज कोलकाता और पंजाब किंग्स का मुकाबला है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। पंजाब किंग्स की टीम में हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई की वापसी हुई है। केकेआर के लिए रोवमन पॉवेल अपना पहला मैच खेलेंगे।
पंजाब और कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब की प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़/विशाख विजयकुमार
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली/रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।