
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई 75 ज़िलों के 150 शिक्षक, हरदोई की प्रियंका और तलत की गई सम्मानित
हरदोई। राजधानी के प्राथमिक विद्यालय खुर्रमनगर में राज्य शैक्षिक अनुसौधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के बैनर तले 22 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित हुई सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में 75 ज़िलों के चयनित 150 शिक्षक शामिल हुए। जिसमें ज़िले की शिक्षिका प्रियंका जायसवाल और तलत जहां का राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सण्डीला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जामु की प्रियंका जायसवाल और कोथावां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अंटवा की तलत जहां का चयन राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए किया गया है। बताते चलें कि इससे पहले भी दोनों शिक्षिकाएं कई बार ज़िला व राज्य स्तर पर सम्मानित की जा चुकी है।
शिक्षिका प्रियंका जायसवाल को उत्कृष्ट शिक्षण कार्यो के लिए एचसीएल से बेस्ट टीचर अवार्ड, डीएम के द्वारा महिला सशक्तिकरण अवार्ड, जीई द्वारा बेस्ट टीएलएम अवार्ड व राज्य पुरुस्कार के लिये नामांकित किया गया। तलत जहां को डीएम के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षिका,टीएलएम अवार्ड व पूर्व में भी राज्य स्तरीय पुरुस्कार प्राप्त कर चुकी है।