
प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, यूपी समेत इन राज्यों में बेहतर होगी कनेक्टिविटी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा-छैहरटा के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। सहरसा-छैहरटा के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलने से गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, मुरादाबाद के वासियों को खासा फायदा होगा। इसका संचालन होने से उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं।
यह होगा रूट
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-छैहरटा विशेष गाड़ी 15 सितम्बर को सहरसा से दिन में 3:30 बजे प्रस्थान कर सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, सीतामढ़ी, रक्सौल, सिकटा, कप्तानगंज से होते हुये गोरखपुर पहुंचेगी, यहां से 03:10 पर चलकर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं.,चंदौसी से होकर मुरादाबाद पहुंचेगी। मुरादाबाद से 2 :10 बजे चलेगी। वहां से रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी,अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, जलंधर सिटी, अमृतसर से छूटकर तीसरे दिन छैहरटा रात 2.00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में दिव्यांगजन के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 8 और पैंट्रीकार के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।