
प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में सेमीकाॅन इण्डिया-2024 का उद्घाटन किया, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री भी उपस्थित
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा स्थित इण्डिया एक्सपो मार्ट में सेमीकाॅन इण्डिया-2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने सेमीकाॅन इण्डिया-2024 में सेमीकण्डक्टर क्षेत्र से जुड़े लोगों का अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुए कहा कि भारत दुनिया का 8वां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकण्डक्टर इण्डस्ट्री से जुड़ा यह भव्य आयोजन हो रहा है।
आप सही समय तथा सही जगह पर हैं। 21वीं सदी के भारत में द चिप्स आर नेवर डाउन! आज का भारत, दुनिया को भरोसा प्रदान करता है। व्हेन द चिप्स आर डाउन, यू कैन बेट आन इण्डिया।
सेमीकण्डक्टर की दुनिया से जुड़े लोगों का नाता डायोड से जरूर पड़ता है। डायोड में एनर्जी सिर्फ एक डायरेक्शन में ही जाती है। लेकिन भारत की सेमीकण्डक्टर इण्डस्ट्री में स्पेशल डायोड्स लगे हुए हैं। यहां हमारी एनर्जी दोनों डायरेक्शन में जाती है। आप इन्वेस्ट और वैल्यू क्रीएट करते हैं। वहीं सरकार, आपको स्टेबल पाॅलिसीज और ईज आॅफ डूइंग बिजनेस देती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेमीकण्डक्टर इण्डस्ट्री इण्टीग्रेटेड सर्किट से जुड़ी हुई है। भारत भी आपको, एक ‘इण्टीग्रेटेड ईको-सिस्टम’ देता है। सभी लोग भारत के डिजाइनर्स की प्रतिभा को भलीभाँति जानते हैं। भारत डिजाइनिंग की दुनिया में 20 प्रतिशत प्रतिभा का योगदान करता है। इसका निरन्तर विस्तार हो रहा है।
देश 85 हजार टेक्नीशियन्स, इंजीनियर्स और आर0 एण्ड डी0 एक्सपट्र्स की सेमीकण्डक्टर वर्कफोर्स तैयार कर रहा है। भारत का फोकस अपने विद्यार्थियों और प्रोफेशनल्स को सेमीकण्डक्टर इण्डस्ट्री हेतु तैयार करने पर है।
कल ही नेशनल रिसर्च फाउण्डेशन की पहली बैठक हुई है। इस फाउण्डेशन से भारत के रिसर्च ईको-सिस्टम को एक नई दिशा व ऊर्जा मिलेगी। भारत ने वन ट्रिलियन रुपये का एक स्पेशल रिसर्च फण्ड भी बनाया है।