
प्रधानमंत्री ने रोड शो किया, प्रधानमंत्री का अयोध्या में अभूतपूर्व स्वागत किया गया
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनपद अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी सम्मिलित हुए।
इसके पूर्व, प्रधानमंत्री नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे तथा 16 कि0मी0 तक रोड शो किया। प्रधानमंत्री जी का श्रीराम नगरी अयोध्या में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। लता मंगेशकर चौक पर साधु-संतो ने प्रधानमंत्री जी पर पुष्प वर्षा की और उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री जी ने भी सभी का अभिवादन किया।
इसके उपरान्त प्रधानमंत्री ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण तथा 06 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और 02 अमृत भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री जी ने धर्म पथ, राम पथ, श्रीराम जन्मभूमि पथ आदि का अवलोकन किया और लोगों का अभिवादन किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के राजघाट मोहल्ले के लाभार्थियों से भेंट की तथा उनके आवास के बारे में जानकारी प्राप्त की। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार एवं उनके अधिकारियों की सराहना की। प्रधानमंत्री जी उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी श्रीमती मीरा मांझी के घर भी गये। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री जी पुनः महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और हवाई अड्डे का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसम्बर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। आज ही के दिन सन् 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अण्डमान में झण्डा फहराया था और भारत की आजादी का जयघोष किया था। आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृत काल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।



