
डाक विभाग भर्ती घोटाला: सीबीआई ने ओडिशा में 67 स्थानों पर छापेमारी की
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) डाक विभाग में कथित भर्ती घोटाले के संबंध में ओडिशा में 67 जगहों पर छापेमारी कर रहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डाक विभाग की एक वर्ष पुरानी शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की। विभाग ने शिकायत में आरोप लगाया कि ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा के 63 अभ्यर्थियों ने कथित रूप से फर्जी प्रमाणपत्र दाखिल किये।