
SGPGI में मेडिकल स्टोर्स के 6 बिचौलिये गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
एसजीपीजीआई के सुरक्षा गार्डों ने गुरुवार को मेडिकल स्टोर्स के छह बिचौलियों को गेट नंबर एक से दबोच लिया। बिचौलियों ने सुरक्षा गार्डों से अभद्रता व मारपीट की। सुरक्षा नोडल अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छह बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) की सुरक्षा के नोडल अधिकारी डीके पांडेय ने बताया कि संस्थान में गेट से लेकर इमरजेंसी व अस्पताल तक निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोरों के बिचौलिए पहुंच जाते हैं। ये बिचौलिए सस्ते इलाज और किफायती दवाएं दिलाने का प्रलोभन देकर मरीजों-तीमारदारों अपने जाल में फंसाते हैं। दूर दराज से आने वाले परेशान मरीज इनका शिकार बन जाते हैं।
पीजीआई गेट नम्बर-एक पर गुरुवार को सुरक्षा गार्डों छह बिचौलियों को मरीजों को प्रलोभन देते देख लिया। पकड़ने का प्रयास करने पर बिचौलिए गार्डों से गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे। हंगामा होते देख अन्य सुरक्षा कर्मी पहुंच गए और बिचौलियों को दबोच लिया। सभी बिचौलियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीजीआई के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर गार्डों के साथ अभद्रता व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिचौलिए मोहनलालगंज निवासी शिवांशु यादव, नरेंद्र सिंह, एकतानगर निवासी हिमांशु बाजपेयी, मोहित कुमार, कल्ली निवासी विशाल कुमार और पीजीआई निवासी शिवा रावत को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी निजी मेडिकल स्टोरों के लिए दलाली करते थे।