
PM को जन्मदिन पर मां ने दिया आशीष
PM नरेन्द्र मोदी ने आज अपने 67वें जन्मदिन की शुरूआत सुबह अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेकर की।
PM मोदी सुबह गांधीनगर के बाहर वृंदावन बंग्लोज स्थित अपने छोटे भाई के आवास पहुंचेl
और मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया।
इससे पहले मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे।
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगुआनी की।
एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद के त्रिमंदिर पहुंचे।
यहां मोदी ने कहा कि गुजरात न तो उनके भरोसे है और न ही आनंदीबेन पटेल के।
अपने जन्मदिन पर दिन की शुरुआत मोदी ने मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेकर की।
मोदी सुबह 7:30 बजे ही गांधीनगर पहुंचे। मां के चरण स्पर्श कर मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया।
मां ने भी मोदी को जन्मदिन पर उन्हें उपहार दिया। मां ने मोदी को 5000 रू. तोहफे के तौर पर दिए।
मोदी की मां हीरा बेन ने यह पैसे जम्मू कश्मीर में आई भीषण बाढ़ के लिए के लिए दिए हैं।
यह पैसे पीएम राहत को कोष में जायेंगे।
मोदी ने सुबह मां के साथ करीब 20 मिनट का वक्त गुजारा।
हर बार की तरह इस बार भी मोदी अपने जन्मदिन पर मां का आशीष लेने गुजरात आए हैं।
हीरा बा (97) प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज के साथ राजधानी के समीप रायसेन गांव में रहती हैं।
PM ने अपने भाई के घर से निकलने के बाद मोहल्ले के बच्चों के साथ बातचीत भी की।
मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिन में सरदार सरोवर बांध को देश को समर्पित करेंगे।
वह दाभोई और अमरेली में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
मोदी के जन्मदिन को भाजपा ने ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है।
पार्टी के नेता और चिकित्सा शिविरों, रक्तदान शिविरों आदि का आयोजन करेंगे और स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे।