
आसियान सम्मेलन में वर्चुअल हिस्सा लेगें PM मोदी…टला मलेशियाई दौरा, प्रधानमंत्री इब्राहिम ने की पुष्टि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मलेशिया में आयोजित किये जा रहे दक्षिण- पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन में आभासी माध्यम से जुड़ेंगे। इस बाद की जानकारी PM मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें मलेशिया की आसियान की अध्यक्षता के लिए बधाई और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में आभासी माध्यम से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उत्सुक हूं।
गौरतलब है कि आसियान शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आयोजित हो रहा है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर ने भी एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि श्री मोदी ने उन्हें फोन किया था और व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने लिखा कि श्री मोदी ने उन्हें बताया है कि वह 47वें आसियान सम्मेलन में आभासी माध्यम से जुड़ेंगे क्योंकि भारत में इस समय त्योहार चल रहे हैं। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कर सकते हैं।



