
शिव तांडव के साथ ब्राजील में हुआ पीएम मोदी का स्वागत, राष्ट्रपति लूला से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार तड़के ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, जहां उनकी आधिकारिक यात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ। हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने उनका हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। इस मुलाकात में दोनों नेता विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और आपसी रिश्तों को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही, चार समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
ब्रासीलिया पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक और पारंपरिक स्वागत समारोह से वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, “ब्रासीलिया पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने यादगार स्वागत किया। यह दर्शाता है कि हमारा प्रवासी समुदाय अपनी जड़ों से कितना गहराई से जुड़ा है और कितना उत्साही है।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और ब्राजील के बीच साझेदारी को और सशक्त करेगी।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत-ब्राजील संबंधों में नई ऊंचाइयां छूते हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राजील की आधिकारिक यात्रा के लिए ब्रासीलिया पहुंचे। रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा-रेगे प्रदर्शन ने स्वागत को संगीतमय और आनंदमय बनाया। बटाला मुंडो बैंड ने शानदार धुनों के साथ अफ्रीकी-ब्राजीलियाई तालवाद्य, विशेष रूप से साल्वाडोर दा बहिया के सांबा-रेगे को बढ़ावा देने का वैश्विक प्रयास प्रदर्शित किया।
इससे पहले, रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ब्रासीलिया रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा बेहद उपयोगी रही। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, “रियो में मेरी ब्राजील यात्रा का पहला चरण बहुत फलदायी रहा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हमने गहन विचार-विमर्श किया। मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को उनकी ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान इस मंच को और प्रभावी बनाने के लिए बधाई देता हूं। विभिन्न विश्व नेताओं के साथ मेरी द्विपक्षीय मुलाकातें भारत और अन्य देशों के बीच मित्रता को और बढ़ाएंगी। अब मैं ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला के साथ भारत-ब्राजील संबंधों के विविध पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के लिए तैयार हूं।