
रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पीएम मोदी ने किया नमन, लिखा- आज भी प्रेरित करती हैं लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लक्ष्मीबाई ने 1857 के विद्रोह – भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम – में अंग्रेजों के विरुद्ध महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने ब्रिटिश सेनाओं से बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जो उनके राज्य पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं।
अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में, मोदी ने लिखा, “भारत माता की अमर योद्धा रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उनके शौर्य एवं पराक्रम की कहानी आज भी देशवासियों के दिलों में जोश एवं जुनून भर देती है।



