
NDA की बैठक में शामिल हुए PM मोदी और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन, 20 अगस्त को नामांकन की संभावना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की मंगलवार को यहां आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन सहित बड़ी संख्या में कैबिनेट मंत्री, घटक दलों के सदस्यगण और अन्य नेता संसद में बने पुस्तकालय में पहुंचे। सूत्रों के अनुसार राजग की यह बैठक ने श्री राधाकृष्णन के नामांकन और चुनाव की रणनीति के संबंध बुलाई है।
उनके आगामी 20 अगस्त को नामांकन करने की संभावना है। राजग ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है। इसी संबंध में सोमवार देर शाम केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एक अहम बैठक हुई।
इसमें तय हुआ कि श्री राधाकृष्णन के नामांकन के समय PM मोदी एवं NDA के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे। बैठक में NDA के दलों ने CP राधाकृष्णन के प्रति अपना समर्थन भी दोहराया।