PM Modi ने नौ साल में विश्व स्तरीय बुनियादी अवसंरचना का निर्माण किया – अमित शाह
नयी दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नौ साल के कार्यकाल में विश्व स्तरीय बुनियादी अवसंरचना का निर्माण कर विकसित भारत की नींव रखी है।
शाह ने यह भी कहा कि सुस्त परियोजनाओं को पूरा करने से लेकर नयी परियोजनाओं को अभूतपूर्व तेजी के साथ लागू करने तक भारत ‘गति और प्रगति’ के नौ वर्षों में वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के नेता के रूप में उभरा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने में असाधारण प्रगति के साथ एक विकसित भारत की नींव रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने नौ वर्षों में विकास को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण में तेजी लाकर भारत को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह डिजिटल संपर्क हो, राजमार्ग व हवाई अड्डे का निर्माण हो या रेलवे को दूरदराज के इलाकों में पहुंचाना हो, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा अब भारतीय कहानी का मूल है।



