
PM मोदी की बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा-पाकिस्तान से भी बात करे सरकार
दिल्ली से 24 तारीख को सर्वदलीय बैठक में जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों को आमंत्रित किए जाने के बाद आज पीपल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की बैठक हो रही है। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला के घर पर हो रही हैं।
इस बैठक में जम्मू कश्मीर के सभी विपक्षी नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली के बुलावे पर इस बैठक में निर्णय हो सकता है। अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को छोड़कर बाकी के सभी नेता दिल्ली से बातचीत करने के पक्ष में है। महबूबा को लेकर अब भी संशय की स्थिति बरकरार है।
अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को बैठक में शामिल होने के बाबत अंतिम निर्णय लेने का अधिकार दिया है। वहीं, गठबंधन बैठक के बाद संयुक्त रणनीति के साथ सामने आ सकता है। इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने सोमवार को कहा कि यह अच्छा है। कि केंद्र ने यह महसूस किया है कि मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों के बगैर केंद्र शासित प्रदेश में चीजें काम नहीं करेंगी।
केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत प्रदेश को मिले विशेष दर्जे के अधिकतर प्रावधानों को वापस लेते हुये जम्मू कश्मीर प्रदेश को दो केंद्र शासित क्षेत्रों – जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख- में बांट दिया था। उधर के अन्य सहयोगियों माकपा, भाकपा, पीपुल्स मूवमेंट और अवामी नेशनल कांफ्रेंस ने बैठक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा है।