
सूरज कुण्ड में बनने वाले कल्याण मण्डपम का भूमि पूजन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर के सूरज कुण्ड में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में जनपद से सम्बन्धित 16 करोड़ 15 लाख रुपये की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इन विकास परियोजनाओ में 08 करोड़ 36 लाख रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 07 करोड़ 79 लाख रुपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने सूरज कुण्ड में बनने वाले कल्याण मण्डपम का भूमि पूजन भी किया।
उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलां का अवलोकन किया। जरूरतमंदों को कम्बल वितरण तथा बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में सभी को पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सब ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में उपस्थित हुए हैं। आज यहां पर नागरिकों की सुविधा के लिए कल्याण मण्डपम का भूमि पूजन हुआ है। इसमें विभिन्न प्रकार के मांगलिक व सार्वजनिक कार्य किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार मिलकर कार्य कर रही है, ताकि बिना भेदभाव के हर योजना का लाभ गरीबों को प्राप्त हो। प्रत्येक तबका एवं हर एक वंचित शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो, इसी उद्देश्य से आज यह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा के बेहतर माहौल के साथ विकास हो रहा है। विकास एक पहचान देता है, लोगों की धारणा बदलती है। इसके लिए एक सामूहिक प्रयास की जरूरत होती है। केन्द्र एवं राज्य में विकासवादी सोच की एक ही सरकार का यही लाभ है कि बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच जाता है।