
फ्लैश न्यूज
चंडीगढ़, पुणे, मुंबई, बड़ौदा जाने वाले यात्री ध्यान दें : 35 विशेष ट्रेनों से सफर होगा सुहाना
त्यौहारों पर ट्रेनों में भारी भीड़ है, यही वजह है कि यात्रियों को सफर के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। सबसे बड़ी मुसीबत चंडीगढ़, पुणे, मुंबई, बड़ौदा जाने वालों यात्रियों को उठानी पड़ रही है। ऐसे में उत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत आज से 35 विशेष ट्रेनों के संचालन शुरू हो गया है। यानी की नियमित ट्रेनों के अलावा इन 35 ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इनमें से 18 विशेष ट्रेने बिहार से चलेंगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने बताया है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेल प्रशासन विशेष व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है, ताकि यात्रियों को त्योहार के दौरान सुरक्षित और आरामदायक यात्रा करायी जा सके। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली नियमित ट्रेनों के अलावा कुल 35 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश विशेष ट्रेनें बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के प्रमुख स्टेशनों बरौनी, गाजीपुर सिटी, दानापुर, पटना, मुजफ्फरपुर और मऊ से चलायी जायेंगी।
यह ट्रेनें दिल्ली, चंडीगढ़, पुणे, मुंबई, बड़ौदा की तरफ जायेंगी। इन विशेष ट्रेनों में से 18 ट्रेनें बिहार से संचालित होंगी, वहीं यह विशेष ट्रेन लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, शाहगंज, रायबरेली और उन्नाव से होकर गुजरेंगी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सूचित किया गया है कि सभी विशेष ट्रेनों के समय, मार्ग और ठहराव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (www.indianrailways.gov.in), NTES ऐप और संबंधित स्टेशन सूचना पटल पर उपलब्ध कराई जा रही है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।



