भारत में जिस तरह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होता है, उसी तर्ज पर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) आयोजित की जाती है। भारत और पाकिस्तान के बीच चले आ रहे तनाव के चलते इन दोनों टूर्नामेंट्स को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था। PSL को रद्द करने के बाद पाकिस्तान ने इसे यूएई में आयोजित कराने का निर्णय लिया। लेकिन एक मुस्लिम देश होने के बावजूद, यूएई सरकार ने अपने देश में यह टूर्नामेंट कराने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान के पास खिलाड़ियों की किल्लत
पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) एक बार फिर विवादों में घिर गई है और देश को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बने तनाव के कारण कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान लौटने से कतरा रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) खिलाड़ियों को मनाने की लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने साफ तौर पर पाकिस्तान न जाने का फैसला कर लिया है। इस स्थिति से PSL की ज्यादातर टीमें चिंता में हैं, सिर्फ मुल्तान सुल्तांस को छोड़कर बाकी सभी टीमों में तनाव का माहौल है।
PSL के प्लेऑफ में पहुंचेगी ये टीमें
पीएसएल एक बार फिर 17 मई, 2025 से शुरू होने जा रही है। इस बार कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा और पेशावर की टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं। लेकिन अगर इन टीमों को विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलतीं, तो संभावना है कि टूर्नामेंट के लिए एक मिनी ड्राफ्ट आयोजित किया जाए, जिसमें पाकिस्तान के अन्य घरेलू खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसी बीच कराची किंग्स के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी डेविड वार्नर ने पाकिस्तान लौटने पर सहमति जताई है, जो टीम के लिए राहत की खबर है।
रावलपिंडी स्टेडियम में हुआ था ड्रोन अटैक
पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम के पास हुए ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को स्थगित कर दिया गया। इस घटना के बाद PSL में हिस्सा लेने आए कई विदेशी खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से अपने-अपने देश लौट गए। अब जब हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ है, तो ये खिलाड़ी दोबारा पाकिस्तान आने को तैयार नहीं हैं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।