
लोहिया संस्थान में आउटसोर्स कर्मियों ने हड़प लिए ओपीडी के दो करोड़ रुपये, दर्ज कराई गई रिपोर्ट
लोहिया संस्थान की ओपीडी में पर्चा, जांच आदि के लिए जमा होने वाले ऑनलाइन शुल्क के करीब दो करोड़ रुपये ऑनलाइन कर्मचारियों ने हड़प लिया। अकाउंट विभाग की शिकायत पर हुई जांच के बाद कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ आउट सोर्सिंग एजेंसी से दो करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
लोहिया संस्थान की ओपीडी में पर्चे बनाने, जांच, भर्ती आदि के लिए मरीजों से शुल्क लिया जाता है। इन स्रोतों से प्रतिदिन करीब आठ लाख रुपये काउंटर में जमा होते हैं।
मरीज और तीमारदार नकद और ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करते हैं। नकद राशि संस्थान के बैंक अकाउंट में पहुंच जाती थी, लेकिन करीब तीन साल से ऑनलाइन जमा की गई राशि अकाउंट में नहीं जा रही थी। वर्ष 2022 के अंतिम सप्ताह में अकाउंट विभाग की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई।
जिसके बाद संस्थान प्रशासन ने जांच करवाई। इसमें पता चला ऑनलाइन जमा धनराशि में आउट सोर्सिंग कर्मचारी हेराफेरी कर अपनी जेब भर रहे थे। ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसी से दो करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
सूत्रों का कहना है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों पर ठीकरा फोड़ कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। इतनी बड़ी रकम आउटसोर्सिंग कर्मी अकेले हड़पने का साहस नहीं कर सकते हैं। इस मामले में निष्पक्ष जांच की जरूरत है। पूरे प्रकरण पर संस्थान प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।