
1476 विद्यालयों में किया गया ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने लिया राष्ट्रनिर्माण का संकल्प
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर जनपद के 1476 विद्यालयों में ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मिलकर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और चरित्र निर्माण का केंद्र बनाने के लिये पांच संकल्पों की शपथ ली।
इन संकल्पों में विद्यालय को प्रेरणास्पद बनाना, उसकी संपत्ति को राष्ट्रधन मानना, भेदभाव रहित वातावरण बनाना, शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा और आत्मविकास पर बल देना तथा विद्यालय को संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना शामिल है।
शपथ से पूर्व विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को कार्यक्रम की महत्ता और उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम देशभर के पांच लाख से अधिक विद्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया।
इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, चरित्र निर्माण और सेवा भाव को जाग्रत करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यालय और समाज के बीच मजबूत भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करेगा, जिससे विद्यालयों की गरिमा और संसाधनों की रक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ेगी।