
जनपद अलीगढ़ में स्व0 श्री कल्याण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अलीगढ़ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व0 श्री कल्याण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व0 श्री कल्याण सिंह जी में वैचारिक कर्मठता, प्रशासनिक क्षमता, संगठन दक्षता और पिछड़ों व गरीबों के प्रति असीम संवेदनशीलता थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का शिलान्यास किया तो स्व0 बाबूजी ने कहा कि मेरा जीवन धन्य हो गया और लक्ष्य भी पूरा हो गया।
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर स्व0 कल्याण सिंह जी ने तीन बातों को लक्ष्य बनाया। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन को गति देना, गरीब कल्याण के विचार को धरातल पर उतारना और सामाजिक सद्भाव स्थापित करते हुए जातिवाद को समाप्त कर करोड़ों पिछड़े वर्ग के लोगों का कल्याण करना। आज प्रधानमंत्री जी स्व0 कल्याण सिंह जी के इन लक्ष्यों को आगे ले जा रहे हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने करोड़ों गरीबों को गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य एवं खाद्यान्न सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही, अन्य योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण के लक्ष्य को पूरा किया है। बाबूजी ने सदैव पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया। प्रधानमंत्री जी ने भी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा, नीट की परीक्षा, नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूलों में आरक्षण की सुविधा प्रदान की। उन्होंने पिछड़ा समाज के उद्यमियों के लिए नेशनल पेंशन फण्ड की स्थापना की।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोर्ट में निर्णय आने के बाद भव्य श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।