
अब LDA बनाएगा ईको फ्रेंडली अपार्टमेंट: बढ़ाया जाएगा किचन और बालकनी एरिया, क्रॉस वेन्टीलेशन की होगी सुविधा
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) नये बनने वाले अपार्टमेंट का लुक, ड्राइंग व डिजाइन बदलेगा। इस बदलाव से अपार्टमेंट ईको फ्रेंडली बनाए जाएंगे। इसमें फ्लैटों के किचन, वॉशरूम व बालकनी का एरिया बढ़ाया जाएगा।
स्ट्रक्चर को इस तरह डिजाइन किया जाएगा, जिससे क्रॉस वेन्टीलेशन अधिक हो और हर समय एयर कंडीशन चलाने की जरूरत न पड़े। परिसर में ग्रीन एरिया बढ़ाया व सुव्यवस्थित किया जाएगा।शुक्रवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पारिजात सभागार में अध्यक्ष/मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के समझ प्रस्तावित बहुमंजिला आवासीय योजनाओं का यह प्रेजेंटेशन दिया।
बताया कि गोमती नगर के विराज खंड में लगभग 4.5 एकड़, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में राप्ति अपार्टमेंट के पास लगभग 3.5 एकड़, ऐशबाग में मिल रोड पर लगभग 4.63 एकड़ और बसंतकुंज के सेक्टर-जे में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के सामने लगभग 3.7 एकड़ भूमि पर अपार्टमेंट का निर्माण प्रस्तावित है।
इसके लिए ऑनलाइन डिमांड सर्वे कराया जा रहा है, जोकि 31 जुलाई, 2025 तक चलेगा। बैठक में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, आर्किटेक्ट व कंसलटेंट उपस्थित रहे।
निजी फ्लैटों की तुलना में एलडीए कम रखेगा कीमत
उपाध्यक्ष ने बताया कि बहुमंजिला आवासीय भवनों के लिए प्रस्तावित चारों स्थान शहर की मुख्य धारा से जुड़े हैं। जहां बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, शैक्षिक संस्थान, स्वास्थ्य सुविधाएं और सार्वजनिक परिवहन सुलभ हैं। यहां अपार्टमेंट के निर्माण से पहले कई निजी डेवलपर्स के प्रोजेक्ट का अध्ययन करके विश्वस्तरीय संरचना का खाका तैयार किया है। इसके तहत 2बीएचके (स्टडी) व 3बीएचके (सर्वेंट रूम) वाले अधिक फ्लैट बनाएंगे।
सोसाइटी में जिम, स्वीमिंग पूल, योगा सेंटर, क्लब हाउस, ग्रीन एरिया, बच्चों के लिए प्ले-एरिया, पार्किंग, लिफ्ट, जल संरक्षण समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। अध्यक्ष ने कहा कि नई योजनाओं में ग्रीन एरिया को और अधिक बढ़ावा दिया जाए। निजी फ्लैटों की तुलना में एलडीए के नये फ्लैटों की कीमत कम रखी जाए।
नैमिष नगर और वरुण विहार का देखा प्रेजेंटेशन
अध्यक्ष ने एलडीए की आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरुण विहार व सीतापुर रोड पर नैमिष नगर के साइट प्लान की समीक्षा की। दोनों योजनाओं का प्रेजेंटेशन देखा और प्रशंसा की। कहा कि दोनों योजनाओं की कनेक्टिविटी बेहतरीन है। इसलिए यहां लॉजिस्टिक, इंडस्ट्रियल, व्यावसायिक क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए योजना तैयार करें इससे लोगों को योजना में ही आवास व रोजगार एक साथ मिल सके।