
ऑरेंज कप पर अब विराट कोहली का कब्जा, जानें कैसे छीनी सूर्यकुमार से ये बड़ी खुशी
IPL 2025 में ऑरेंज कैप की रेस अब दिलचस्प होती जा रही है। अबतक साईं सुदर्शन और निकोलस पूरन ही इस रेस में बने हुए थे लेकिन इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव ने एंट्री ले ली थी उन्होंने इस कैप के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में 54 रन की पारी खेल कर अपने नाम किया था। मुंबई इंडियन के सूर्यकुमार यादव ने अबतक 10 परियों में 427 रन बना लिया है। महज कुछ ही घंटो की ख़ुशी के बाद अब SKY से ये ताज छीन गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं पहली बार ऑरेंज कैप के दावेदार सूर्यकुमार यादव को मिलने की खुशी की, जितनी जल्दी आई और उतनी स्पीड से उनसे ले भी ली गई।
पहली बार ऑरेंज कैप पर जमाया था अपना कब्ज़ा
बता दें की सूर्य ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले मैच से पहले 9 परियों में 373 रन बना लिए थे उस समय गुजरात के साई सुदर्शन भी 417 रन बनाकर टॉप पर अपनी पकड़ बनाये हुए थे फिर जैसे ही LSG के खिलाफ सूर्य कुमार यादव ने 45 रन बनाये वैसे ही उन्होंने सुदर्शन को इस लिस्ट में पछाड़कर ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था।
सूर्यकुमार यादव के कमाल से साईं सुरदर्शन के अलावा निकोलस पूरन भी ऑरेंज कैप की टॉप-3 रेस से बाहर हो गए इससे पहले वो काफी दिनों तक ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बने हुए थे पूरन ने 377 रन अबतक बना चुके हैं वहीं तीसरे स्थान पर RCB के विराट कोहली हैं जिनके बल्ले ने इस सीजन काफी धमाल मचाया हुआ हैं उन्होंने अबतक 392 रन बनाये हैं।
लेकिन पहली बार में ही सूर्य को मिली इस ख़ुशी ने अपना ठिकाना कही और ढूंढ ही लिया। बता दें कि 27 अप्रैल को हुए IPL 2025 के 46वें मैच के बाद ही ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर ट्रांसफर हो गई। इसके साथ सबसे जयादा रन का रिकॉर्ड भी सूर्यकुमार से विराट कोहली के नाम हो गया।



