
नोएडा, ग्रेटर नोएडा से इस एयरपोर्ट के लिए शुरू होगी सीधी लग्जरी बस सेवा, लाखो लोगों का आसान होगा सफर
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचना बेहद आसान हो जायेगा क्योंकि जल्द ही इसके लिए सीधी लग्जरी बस सेवा शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार को बताया कि इस बस सेवा के संचालन के लिए उसने फ्लेक्सीबस नामक कंपनी से करार किया है। इसका किराया 199 रुपये होगा।
इस बस सेवा के अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। बुकिंग फ्लेक्सीबस के ऐप या वेबसाइट के अलावा रेडबस, मेकमाईट्रिप और पेटीएम के माध्यम से भी कराई जा सकती है। डायल ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले 20 प्रतिशत यात्री यहां तक पहुंचने या यहां से जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लिए लग्जरी बस सेवा के शुरू होने के बाद इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।
बस के ठहराव नोएडा सेक्टर 16, बोटैनिकल गार्डेन, गोल्फ कोर्स, गौड़ सिटी, जेपी विशटाउन और परी चौक पर होंगे। यह सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। हवाई अड्डे से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक के सफर में 130 से 180 मिनट का समय लगेगा। डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है ताकि कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सके, सड़क पर जाम कम लगे और यात्रियों को सुविधा हो।
फ्लेक्सी बस इंडिया के प्रबंध निदेशक सूर्य खुराना ने कहा कि यात्रियों को अच्छा यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। बस में चार्जिंग सुविधा, लगेज के लिए ज्यादा जगह, पीछे की ओर झुक सकने वाली सीट, लाइव ट्रैकिंग और बुकिंग के अच्छे विकल्प होंगे। बाहर से दिल्ली आने वाले हवाई यात्री एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 के अराइवल फोरकोर्ट पर ऑफलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। बोर्डिंग प्वाइंट सभी टर्मिनलों पर उपलब्ध होंगे।