
IPL नहीं, टेस्ट सीरीज में झटका! रबाडा हुए बाहर, दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी पर संकट
कोलकाताः दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भारत के खिलाफ कोलकाता में चल रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मंगलवार को नेट सेशन के दौरान उन्हें दाहिनी पसली में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया।
स्कैन के बाद भी नहीं उबरे दर्द से, फिटनेस टेस्ट में फेल
चोट लगते ही रबाडा को तुरंत मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। बुधवार को वे हल्की प्रैक्टिस में लौटे, लेकिन गुरुवार को वैकल्पिक सेशन से गायब रहे। मैच की सुबह हुए फिटनेस टेस्ट में भी वे असहज दिखे, जिसके बाद डॉक्टरों और कोचिंग स्टाफ ने उन्हें मैदान से दूर रखने का अंतिम निर्णय लिया।
दूसरे टेस्ट (गुवाहाटी, अगले सप्ताह) के लिए उनकी भागीदारी अभी अनिश्चित है। टीम सूत्रों के अनुसार, उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रखी जा रही है।
कॉर्बिन बॉश को मौका, लेकिन…
रबाडा की जगह अनकैप्ड तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। बॉश ने अब तक तीन टेस्ट खेले हैं और हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर स्क्वॉड का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक भी मैच नहीं मिला। अब वे वियान मुल्डर और मार्को यानसन के साथ दक्षिण अफ्रीका की पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे।



