
युवराज के शानदार खेल से एनईआर ने टिंबर ट्रॉफी पर किया कब्जा, फाइनल में ध्रुव अकादमी को हराया
युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन के चलते नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) ने 18वीं टिंबर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं युवराज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की देखरेख में सेज ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए फाइनल में एनईआर ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 50 रनों की करारी शिकस्त दी।
ध्रुव अकादमी ने टॉस जीत कर एनईआर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एनईआर ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 140 रन का लक्ष्य रखा। वहीं टीम के लिए एस युवराज सिंह ने 46 रन की धमाकेदार पारी खेली। ध्रुव अकादमी की ओर से मो.शारिम और सक्षम वर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी कर तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ध्रुव अकादमी की पूरी टीम 16.1 ओवर में 90 रन बना कर ढेर हो गई।
मध्यक्रम में खेल रहे बल्लेबाज निखिल गुप्ता ने नाबाद 27 रनों की शानदार पारी खेली। एनईआर की ओर से कर सावेद मलिक और सौरभ कश्यप ने सधी गेंदबाजी कर तीन-तीन विकेट झटके। इसके साथ ही साहब युवराज सिंह ने एक विकेट चटकाया। ध्रुव अकादमी के सागर शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, एलडीएससीसी के मनीष शर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और एनईआर के साहब युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द सिरीज घोषित किया गया।