
निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कानून की सख्ती जरूरी : नवदीप रिणवा
भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन (आईआईसीडीईएम)–2026 सम्मेलन में उप्र. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शांतिपूर्ण और विश्वसनीय निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मजबूत संस्थागत ढांचे, अंतर-एजेंसी समन्वय तथा तकनीक आधारित उपायों की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाता विश्वास बनाए रखने के लिए कानून व्यवस्था का प्रभावी प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित आईआईसीडीईएम –2026 के तीन दिवसीय सम्मेलन में दूसरे दिन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आर्मेनिया गणराज्य के केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष वहगन होवकिम्यान के साथ संयुक्त रूप से निर्वाचन में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया।
इस सत्र में प्रदेश के विशेषज्ञ प्रो. संजय गुप्ता, अविनाश सिंह बिसेन और शत्रुघन कर (एनएलएमटी) ने भी सहभागिता की। सम्मेलन में 27 देशों के राजदूत एवं उच्चायुक्तों सहित 42 निर्वाचन प्रबंधन निकायों, 70 से अधिक राष्ट्रीय संस्थाओं के विशेषज्ञों और देशभर से 36 मुख्य निर्वाचन अधिकारी भाग ले रहे हैं।



