
हाउस टैक्स का बिल देने पहुंचे नगर निगम कर्मचारी को बनाया बंधक, लात घूंसों से पीटा
गृहकर बकाए का नोटिस देने गए नगर निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारी को भवन स्वामी ने लात घूंसों से पीटा। इसके बाद घर में बंधक बना लिया। कर्मचारी ने भवन स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जोन-2 में राजाजीपुरम सी ब्लॉक में भवन संख्या सी 2,327 निवासी बेचू लाल त्रिवेदी पर गृहकर बकाया है। कार्यदायी संस्था का कर्मचारी अभय कुमार सोमवार सुबह बेचू लाल को गृहकर बकाए का नोटिस देने गया था। पुकारने पर बेचू का पुत्र आशीष त्रिवेदी घर से बाहर आया। आरोप है कि गृहकर की नोटिस देखते ही आशीष भड़क गया। उसने कर्मचारी को घर के अंदर खींच कर थप्पड़ व लात घूंसों से पीट दिया। इसके बाद कर्मचारी को बंधक बना लिया। जानकारी मिलने पर जोन 2 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अभय को छुड़ाया। जोन- 2 के कर अधीक्षक के साथ कर्मचारी ने भवन स्वामी के खिलाफ तालकटोरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।