
MP के खरगोन में कर्फ्यू, ‘मामा बुलडोजर’ की कार्रवाई से भड़के ओवैसी
मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के बाद प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी खफा नजर आ रहे हैं। ओवैसी ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क़ानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है। दरअसल, शिवराज सरकार ने सोमवार को खरगोन हिंसा के आरोपियों के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया था।
ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मंसूबा-बंद तरीक़े से क़ानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है। शिवराज सिंह चौहान भले ही आपकी विचारधारा मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले को सही ठहराती हो लेकिन ये न भूलें कि आप संवैधानिक पद पर बैठे है। जनता की जान व माल की सुरक्षा आपकी ज़िम्मेदारी है।
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में शरसार होकर और क़ानून को बलाए-ताक़ रख कर जो आप गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हो, याद रखो! आज सरकार आपकी है, कल नहीं होगी।
गौरतलब है कि खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव, कुछ वाहनों और घरों में आगजनी की घटनाओं के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। इसके साथ ही शिवराज सरकार ने सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि दंगाईयों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश की धरती में दंगाईयों का कोई स्थान नहीं है।