
मदर डेयरी का टेट्रा पैक हुआ 2 रू सस्ता: पनीर, घी, बटर की कीमतों में होगी कमी
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की इकाई मदर डेयरी का टेट्रा पैक में मिलने वाला अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (यूएचटी) दूध, पनीर, घी, मक्खन समेत लगभग सभी उत्पाद 22 सितंबर से सस्ते हो जाएंगे। कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में 22 सितंबर से हो रही कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। हालांकि इससे पाउच में उपलब्ध फुल क्रीम, टोन्ड, काउ मिल्क आदि पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि इन पर पहले से ही शून्य कर था।
कंपनी ने बताया कि एक लीटर यूएचटी दूध (टोन्ड) अब 77 रुपये की जगह 75 रुपये का मिलेगा जबकि 450 मि.ली. वाले डबल टोन्ड यूएचटी दूध की कीमत 33 रुपये से घटकर 32 रुपये हो गयी है। मिल्कशेक (180 मि.ली.) की कीमत 30 रुपये की जगह 28 रुपये होगी। पनीर के दाम तीन रुपये प्रति 200 ग्राम घटाये गये हैं। बटर में चार रुपये प्रति 100 ग्राम की कमी की गयी है। सभी प्रकार के घी के दाम में 30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है।
सभी प्रकार से आइसक्रीम और सफल के उत्पाद भी सस्ते होंगे। उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने पनीर और यूएचटी दूध पर कर की दर पांच प्रतिशत से घटाकर शून्य करने का फैसला किया है। घी, बटर, चीज़ और मिल्कशेक पर कर की दर 12 प्रतिशत से कम करके पांच प्रतिशत और आइसक्रीम पर 18 फीसदी से घटाकर पांच प्रतिशत हो जायेगी। प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर अब 12 प्रतिशत की जगह पांच प्रतिशत कर लगेगा।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदिश ने कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुये कहा कि ज्यादातर डेयरी और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर जीएसटी कम करने से उपभोग बढ़ेगा। कंपनी पूरा कर लाभ अपने ग्राहकों को हस्तांतरित कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे पूरे वैल्यू चेन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और मांग बढ़ने का फायदा किसानों को मिलेगा।