
‘मिशन शक्ति-5.0’ की शुरुआत… सीएम योगी ने SOP पुस्तिकाओं का किया लोकार्पण
राजधानी लखनऊ में शनिवार को लोक भवन सभागार में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए समर्पित ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ हुआ।
\इस अवसर पर राज्य के सभी 1,647 थानों में नवनिर्मित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति केंद्रों से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की पुस्तिकाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,
मंत्री बेबी रानी मौर्या सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।