
लखनऊ में गलन भरी ठंडी चल रही ठंडी हवा, मौसम विभाग की ओर से 10 जिलों में बारिश का अलर्ट
आज लखनऊ में हवाओं के साथ हांड़ कंपा देने वाली ठंड हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने 10 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमें बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
इससे पहले लखनऊ में मंगलवार की देर रात तक रिमझिम बारिश हुई। सुबह घना कोहरा छाया है। लखनऊ, मेरठ, बरेली समेत 5 शहरों में कोल्ड डे रिकॉर्ड किया गया है। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मंगलवार को प्रदेश में 0.1 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई, जो औसत बारिश 0.5 से 73% कम रही। मौसम विभाग ने बुधवार को कानपुर-बुंदेलखंड के 10 जिलों में बारिश-ओला का अलर्ट जारी किया गया है।
इनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव के साथ बुंदेलखंड के चित्रकूट, झांसी, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर हैं। यहां तेज हवाएं यानी शीतलहर भी चलेंगी।
लखनऊ में चौराहों पर जलाये जा रहे अलाव
वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ में नगर निगम की ओर से चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसमें अलीगंज, निशातगंज, रकाबगंज, नख्वाश, अमीनाबाद, चारबाग, सहित अधिकांश क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ठंड को देखते हुए चौराहों पर समय से लकड़ियां पहुंचाने का आदेश जिम्मेदार कर्मचारियो को दिया गया है। इसके बाद भी कहीं लापरवाही हो रही है तो उनके फोन पर भी संपर्क किया जा सकता है।
रैन बसेरों की हुई व्यवस्था
राजधानी में ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से रैन बसेरे बनाये गये हैं। वहीं निजी संस्थाओं की ओर से भी अस्पतालों, व चौक चौराहों पर रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही रैन बसेरे में कुछ संस्थाओं की ओर से खाने व पेयजल की व्यवस्था की गई है।



