
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
प्रदेश को तकनीक, औद्योगिक विकास और वैश्विक निवेश का हब बनाने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के बीच सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में एआई
सिटी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, डिफेंस कॉरिडोर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा, ईवी और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी। यह बैठक उत्तर प्रदेश की डिजिटल अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन और 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को गति देने वाली मानी जा रही है।
बैठक में टाटा समूह ने राजधानी लखनऊ में ‘एआई सिटी’ विकसित करने का प्रस्ताव रखा। यह एआई सिटी स्टार्टअप्स, रिसर्च, इनोवेशन और हाई-एंड टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम का केंद्र बनेगी। इसके साथ ही गोरखपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिससे पूर्वांचल के युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण मिलेगा।
टाटा समूह ने बताया कि आईआईटी कानपुर के साथ हुए एमओयू के तहत 48 करोड़ रुपये के निवेश से युवाओं को एआई, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस, ड्रोन, 3डी प्रिंटिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं टीसीएस की लखनऊ, नोएडा और वाराणसी इकाइयों में वर्कफोर्स को 16 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने की योजना है, जिससे आईटी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।



